वाशिंगटन, चार जून (भाषा) अमेरिका में विवेकानंद योग विश्वविद्यालय 12 जून को अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा जहां 23 छात्रों को स्नातक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में कई प्रतिष्ठित योग गुरुओं, योगाचार्यों आदि के शामिल होने की संभावना है। यह कार्यक्रम लॉस एंजिलिस में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
विवेकानंद योग विश्वविद्यालय के न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ एच आर नागेंद्र ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि स्वामी विवेकानंद 1893 में जो योग पश्चिम में लेकर आए थे, उनके बताए पथ पर चलते हुए हम योग के प्रति समग्रता वाला दृष्टिकोण लेकर आए हैं। आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान में भी इसके पक्ष में बातें सामने आई हैं।’’
योग विश्वविद्यालय (वायु) के संस्थापक निदेशक प्रेम भंडारी ने कहा, ‘‘यह बहुत गर्व की बात है कि विवेकानंद विश्वविद्यालय अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है। अमेरिका में इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सारा श्रेय डॉ नागेंद्र को जाता है। यह पश्चिम में प्रशिक्षित योग गुरुओं और शोधकर्ताओं की एक लंबी फौज तैयार करने की दिशा में लंबा रास्ता तय करेगा।’’